1) राष्ट्रीय आय के मापन की विधि नहीं है - a) मूल्य वर्धित विधि b) आय विधित c) निवेश विधि d) व्यय विधि 2) कौन सी पद्धति राष्ट्रीय आय आकलन की पद्धति नहीं है? a) व्यय पद्धति b) उत्पाद पद्धति c) मैट्रिक्स पद्धति d) आय पद्धति 3) राष्ट्रीय आय निकालने के लिए NNP में से किसे घटाया जाता है ? a) अप्रत्यक्ष कर b) पूँजी उपभोग छूट c) इमदाद (Subsidy) d) ब्याज 4) GNP से NNP निकालने के लिए निम्न में से किसको घटाया जाता है ? a) ह्रास b) ब्याज c) कर d) इमदाद 5) सकल राष्ट्रीय उत्पाद - मूल्य ह्रास = ? a) प्रति व्यक्ति आय b) निबल राष्ट्रीय उत्पाद c) वैयक्तिक आय d) सकल घरेलू उत्पाद 6) किसी देश का निबल राष्ट्रीय उत्पाद (NNP) होती है . a) सकल घरेलु उत्पाद में मूल्य ह्रास भते बढ़ाकर b) सकल घरेलू उत्पाद में विदेशों से निबल आय जोडकर c) सकल घरेलू उत्पाद में विदेशों से निबल आय घटाकर d) सकल घरेलु उत्पाद में मूल्य ह्रास भत्ते घटाकर 7) आर्थिक विकास का सर्वोत्तम सूचकांक उपलब्ध कराया जाता है - a) वर्ष-प्रति वर्ष प्रति व्यक्ति वास्तिवक आय में वृद्धि द्वारा b) वर्तमान कीमतों पर राष्ट्रीय आय में वृद्धि द्वारा c) बचत अनुपात में वृद्धि द्वारा d) भुगतान संतुलन की स्थिति में सुधार द्वारा 8) अन्तराष्ट्रीय समुद्र (पानी) में भारतीय मछुआरों द्वारा पकड़ी गयी मछलियाँ निम्न में से किसकी जीडीपी (GDP) का हिस्सा है ? a) श्रीलंका b) भारत तथा श्रीलंका c) भारत d) भारत तथा इण्डोनेशियाई 9) आय विधि से राष्ट्रीय आय का आकलन करते समय निम्नलिखित में से किसको शामिल नहीं किया जाता है?अवितरीत आय a) किराया b) मिश्रित आय c) पेंशन d) अवितरीत आय 10) राष्ट्रीय आय अनुमान की गणना करते समय निम्न में से किसको ध्यान में रखना अपेक्षित होता है ? a) निर्यात मूल्य को जोड़ा जाना और आयत मूल्य को घटाया जाना b) निर्यात और आयात दोनों के मूल्यों को जोड़ा जाना c) निर्यात मूल्य को घटाया जाना और और आयात मूल्य को जोड़ा जाना d) निर्यात और आयात दोनों के मूल्यों को घटाया जाना 11) सकल घरेलु उत्पाद इसका मुद्रा मूल्य है- a) वस्तुओं और सेवाओं के स्टॉक का b) एक वर्ष में उत्पादित सभी अंतिम वस्तुओं और सेवाओं का c) केवल बाजार के लिए उत्पादित वस्तुओं का d) बाजार के लिए और अपने उपयोग के लिए उत्पादित वस्तुओं का 12) किसी राष्ट्र की राष्ट्रीय आय होती है - a) सरकार का वार्षिक राजस्व b) उत्पादन कार्यों का योगफल c) सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों का अधिशेष d) निर्यात में आयात घटाकर 13) व्यय विधि के माध्यम से GNP की गणना में क्या शामिल नहीं किया जाता ? a) सकल घरेलु निजी निवेश b) निबल विदेशी निवेश c) मूल्यह्रास व्यय d) निजी उपभोग व्यय 14) निम्न में से किस क्षेत्र से भारत में सकल राष्ट्रीय उत्पाद (GDP) का सबसे बड़ा भाग प्राप्त होता है? a) कृषि तथा संबंधित क्षेत्रों से b) रक्षा तथा लोक प्रशासन से c) सेवा क्षेत्र से d) विनिर्माण , निर्माण, बिजली तथा गैस से 15) भारत की राष्ट्रीय आय की गणना किस आधार पर की जाती है ? a) चालू मूल्यों के आधार पर b) स्थिर मूल्यों के आधार पर c) उपर्युक्त दोनों के आधार पर d) इनमे से कोई नहीं 16) वर्तमान में राष्ट्रीय आय समंको के गणना किस आधार वर्ष पर की जा रही है ? a) 1970-71 b) 1980-81 c) 1993-94 d) 2004-05 17) भारत में राष्ट्रीय आय की सही संगणना में आने वाली एक कठिनाई है - a) अमौद्रिक क्षेत्र का अस्तित्व b) बचत की निम्न दर्रे c) अर्द्ध बेरोजगारी d) मुद्रा स्फीति 18) भारत में राष्ट्रीय आय की सही संगणना में कौन - सी समस्या सामने नहीं आती है ? a) पर्याप्त एवं सही सांख्यिकी विधियों की कमी b) जनसहयोग की प्रचुरता c) अमौद्रिक क्षेत्र का विसमानता d) निर्यात उत्पादन में कमी 19) भारत में राष्ट्रीय आय का आंकलन सबसे पहले किसने किया था ? a) दादा भाई नौरोजी b) आर.सी.वी. राव c) वी. के. आर. वी. राव d) D.R. गॉडगिल 20) दादा भाई नौरोजी ने अपने धन का पलायन सिद्धांत का किस पुस्तक में वर्णन किया है a) नेचर ऑफ़ ब्रिटिश कॉलोनियल रुल b) पावर्टी एंड अन ब्रिटिश रुल इन इण्डिया c) एक्सप्लॉयटेटिव नेचर ऑफ़ ब्रिटिश रुल इन इण्डिया d) ब्रिटिश रुल एंड इट्स कान्सीक्वेंसेज 21) भारत की राष्ट्रीय आय में सर्वाधिक योगदान किसका है ? a) प्राथमिक क्षेत्र b) द्वितिक क्षेत्र c) तृतीयक क्षेत्र d) सभी का बराबर 22) भारत की रष्ट्रीय आय में सबसे कम किस क्षेत्र का योगदान सबसे कम है ? a) प्राथमिक क्षेत्र b) द्वितिक क्षेत्र c) तृतीयक क्षेत्र d) इनमे से कोई नहीं 23) भारत की राष्ट्रीय आय की गणना किसके द्वारा की जाती है ? a) नीति आयोग b) वित मंत्रालय c) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन d) रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया 24) किसी देश की आर्थिक वृद्धि की सर्वाधिक उपयुक्त माप है a) सकल घरेलु उत्पाद (GDP) b) शुद्ध घरेलु उत्पाद (NDP) c) शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद (NNP) d) प्रति व्यक्ति उत्पादशुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद (NNP) 25) राष्ट्रीय आय का परिकलन निम्नलिखित में से किस एक को छोडकर अन्यसभी तरीकों से किया जा सकता है a) सभी प्रकार की बचत का योग b) सभी प्रकार के निर्गतों का योग c) सभी व्ययों का योग d) सभी प्रकार की आय का योग 26) निम्न में से राष्ट्रीय आय में शामिल नहीं किया जाता ? a) मालिक के कब्जे में मकानों का आरोपित किराया b) नए पुलों के निर्माण पर किया गया सरकारी व्यय c) किसी मकान की बिक्री के लिए एजेंट को दिया गया कमीशन d) लाटरी जीतना 27) प्रति व्यक्ति आय निकालने के लिए राष्ट्रीय आय को भाग दिया जाता है - a) देश की कुल जनसँख्या से b) कुल कार्यशील जनसँख्या से c) देश के क्षेत्रफल से d) प्रयुक्त पूँजी के परिमाण से 28) भारत की राष्ट्रीय आय के बारे में कौन-सा कथन सही है ? a) सेवाओं की अपेक्षा कृषि का प्रतिशत हिस्सा अधिक है b) कृषि की अपेक्षा उद्योग का प्रतिशत हिस्सा अधिक है c) उद्योग की अपेक्षा सेवाओं का प्रतिशत हिस्सा अधिक है d) सयुंक्त रूप से कृषि और उद्योग की अपेक्षा सेवाओं का प्रतिशत हिसा अधिक है 29) अमीरों की तुलना में गरीब बचत करते है . a) अपनी आय के अपेक्षाकृत बड़े हिस्से की b) अपनी आय के बराबर हिस्से की c) अपनी आय के अपेक्षाकृत छोटे हिस्से की d) अपनी पूरी आय की 30) भारत के सकल घरेलू उत्पाद में निचे दिए गए विभिन्न क्षेत्रों के योगदान का कौन-सा एक सही ह्रास्वन क्रम है ? a) सेवा - उद्योग - कृषि b) सेवा - कृषि - उद्योग c) उद्योग - सेवा - कृषि d) उद्योग - कृषि -सेवा 31) भारत में स्थिर मूल्यों पर सकल घरेलु उत्पाद (GDP) के प्राक्कलन के लिए वर्तमान आधार वर्ष है -2006-2007 a) 2011-2012 b) 2000-2001 c) 2002-2003 d) 2006-2007 32) निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र भारत के सकल घरेलु उत्पाद (GDP) को सर्वाधिक योगदान देता है ? a) प्राथमिक क्षेत्र b) द्वितिक क्षेत्र c) तृतीयक क्षेत्र d) सभी तीनों का बराबर योगदान 33) सकल घरेलु उत्पाद के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए 1. यह एक वर्ष में एक देश की सीमाओं के अंदर बनी सभी वस्तुओं एवं दी गई सेवाओं का बाजार मूल्य है 2. यह एक अनुबद्ध समय अवधि में देश के अंदर उत्पादित समस्त अन्य वस्तुओं एवं सेवाओं के लिए कुल व्ययों के बराबर है उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है a) केवल 1 b) केवल2 c) केवल 1 और 2 दोनों d) न तो 1 और न ही 2 34) मूल्य ह्रास किसके बराबर होता है - a) सकल राष्ट्रीय उत्पाद -निबल राष्ट्रीय उत्पाद b) निबल राष्ट्रीय उत्पाद - सकल राष्ट्रीय उत्पादन c) सकल राष्ट्रीय उत्पाद - वैयक्तिक आय d) वैयक्तिक आय -वैयक्तिक कर 35) भारतीय आय में सर्वाधिक योगदान है - a) कृषि क्षेत्र का b) विनिर्माण क्षेत्र का c) व्यापार क्षेत्र का d) बैंकिंग क्षेत्र का 36) भारत की राष्ट्रीय आय का मुख्य स्त्रोत है ? a) कृषि क्षेत्र का b) सेवा क्षेत्र c) उद्योग क्षेत्र d) ब्यापार क्षेत्र 37) योजनाकाल में राष्ट्रीय आय में किस क्षेत्र का योगदान घटा है ? a) कृषि b) विनिर्माण c) परिवहन d) बैंकिंग 38) वर्तमान में भारत की राष्ट्रीय आय में किस क्षेत्र का सर्वाधिक योगदान है ? a) कृषि b) उद्योग c) अवस्थापना d) सेवाएँ 39) जैसे-जैसे अर्थवयवस्था विकसित होती है राष्ट्रीय आय में तृतीयक क्षेत्र का योगदान - a) घटता है तत्पश्चात बढता है b) बढ़ता है तत्पश्चात घटता है c) बढ़ता जाता है d) घटता जाता है 40) नियोजन के आरम्भ में (1950-51) भारत के सकल घरेलू उत्पाद में प्राथमिक क्षेत्र द्वितीयक क्षेत्र तथा तृतीयक क्षेत्र का योगदान (1993-94 की कीमतों पर)क्रमश: 55.11,13.34 तथा 29.55 प्रतिशत था जो 2014-15 के दौरान परिवर्तित होकर क्रमश: हो गया a) 17.5%',31.8%'.50.7%' b) 22.1%',26.9%',51.0%' c) 22.2%',21.8%'56.0%' d) 22.8%',34.5%',42.7%' 41) देश में राष्ट्रीय न्यायदर्श (N.S.S) की स्थापना कब हुई?1956 ई० a) 1949 ई० b) 1950 ई० c) 1951 ई० d) 1956 ई० 42) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (C.S.O) की स्थापना कब हुई . a) 1950 ई० b) 1951 ई० c) 1952 ई० d) 1956 ई० 43) राष्ट्रीय आय है - a) बाजार मूल्य पर निबल राष्ट्रीय उत्पाद b) बाजार मूल्य पर निबल देशीय उत्पाद c) उत्पादन लागत पर निबल राष्ट्रीय उत्पाद d) उत्पादन लागत पर निबल देशीय उत्पाद 44) भारत की राष्ट्रीय आय अनुमानित होती है ? a) नीति आयोग द्वारा b) वित्त मंत्रालय द्वारा c) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन द्वारा d) रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा 45) किस राज्य की प्रति व्यक्ति आय सबसे अधिक है ? a) गोवा b) पंजाब में c) महाराष्ट्र d) गुजरात 46) भारत में चालू मूल्यों पर प्रति व्यक्ति न्यूनतम आय वाला राज्य है ? a) बिहार b) ओडिसा c) राजस्थान d) गुजरात 47) 1867-68 में भारत में प्रति व्यक्ति आय 20 रूपए थी, यह सर्वप्रथम अभिनिश्चित किया - a) एम० ज़ी० रानाडे ने b) सर डब्ल्यू हंटर ने c) आर० सी० दत्त ने d) दादा भाई नौरोजी ने 48) ड्रेन का सिद्धात (the Theory Of Drain ) किसने प्रतिपादित किया था ? a) बाल गंगाधर तिलक b) दादा भाई नौरोजी c) गोपाल कृष्ण गोखले d) गोविन्द रानाडे 49) भारत में राष्ट्रीय आय की गणना में किस विधि का प्रयोग किया जाता है ? a) उत्पति गणना विधि b) आय विधि c) उपर्युक्त दोनों d) इनमे से कोई नहीं 50) हिन्दू वृद्धि दर किससे संम्बधित है ? a) प्रति व्यक्ति आय से b) राष्ट्रीय आय से c) साक्षरता से d) जनसँख्या से 51) 1949 में गठित राष्ट्रीय आय समिती का अध्यक्ष कौन थे ? a) डी० आर० गाडगिल b) पि० सी० महालनोबिस c) वी० के० आर० वी० राव d) बी० नटराजन 52) स्वतंत्रता पूर्व भारत की राष्ट्रीय आय के संम्बंध में किसने अनुमान लगाये थे ? a) नेशनल सेम्पुल सर्वे ने b) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन ने c) नौरोजी व शिराज ने d) उपर्युक्त सभी 53) स्वतंत्रता के पश्चात देश की राष्ट्रीय आय का अनुमान लगाने के लिए भारत ने राष्ट्रीय आय समिति के स्थापना कब की थी ? a) 4 अगस्त, 1949 b) 4 अगस्त, 1956 c) 4 अगस्त, 1961 d) 4 अगस्त, 1966 54) स्वतंत्रता के बाद की समयावधि के लिए राष्ट्रीय आय अनुमानों को किस श्रृंखला के अंतर्गत रखा गया था ? a) परंपरागत श्रृंखला b) पुनरीक्षित श्रृंखला c) नवीन श्रृंखला d) इनमे से सभी
0%
भारत की राष्ट्रीय आय Questions SET 1
שתף
על ידי
Vijaypandit8696
Class 11
Economics
עריכת תוכן
הטבעה
עוד
לוח תוצאות מובילות
הצג עוד
הצג פחות
לוח התוצאות הזה הוא כרגע פרטי. לחץ
שתף
כדי להפוך אותו לציבורי.
לוח תוצאות זה הפך ללא זמין על-ידי בעל המשאב.
לוח תוצאות זה אינו זמין מכיוון שהאפשרויות שלך שונות מאשר של בעל המשאב.
אפשרויות חזרה
חידון
היא תבנית פתוחה. זה לא יוצר ציונים עבור לוח התוצאות.
נדרשת כניסה
סגנון חזותי
גופנים
נדרש מנוי
אפשרויות
החלף תבנית
הצג הכל
תבניות נוספות יופיעו במהלך המשחק.
תוצאות פתוחות
העתק קישור
קוד QR
מחיקה
האם לשחזר את הנתונים שנשמרו באופן אוטומטי:
?