1) सेंटर पन्च का कोण कितना डिग्री होता है a) 120 b) 60 c) 90 d) 45 2) कैलीपर किस धतु का बना होता है a) पिट्वा लोहा b) कार्बन स्टील c) प्लास्टिक d) लकडी 3) वी ब्लॉक के वी ग्रूव का कोण कितने डिग्री होता है a) 45 b) 60 c) 90 d) 120 4) ऐलन-की का कोण कितने डिग्री होता है a) 60 b) 45 c) 120 d) 90 5) मीट्रिक माइक्रोमीटर का अल्पतमांक होता है a) 0.1mm b) 0.01 mm c) 0.001mm d) 0.0001 mm 6) डायल गेज किस सिद्धंत पर कार्य करता है a) प्रतिरोध b) रैक व पिनिअन c) नोज प्लायर d) इनमे से कोई नही 7) स्ट्रैटएज का प्रयोग .....के लिये किया जाता है a) रेडियस b) सिलन्डर रैपेज चैक करने c) ऊचाई d) इनमे से कोई नही 8) टेलिस्कोपिक गेज एक ..........मैजरिंग इक़्युप्मेंट है a) इनडायरेक्ट b) डायरेक्ट c) दोनो d) इनमे से कोई नही 9) पिस्टन व सिलन्डर के मध्य क्लीयरैंस ....से नापते है a) डायलगेज b) रेडियस गेज c) टूल d) फीलर गेज 10) स्क्रू गेज का प्रयोग ...मे किया जाताहै a) थेड की पिच नापने b) रेडियस c) लम्बाई d) इनमे से कोई नही 11) किसी बोर या होल का व्यास मापने के लिये किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है a) आंतरिक माइक्रोमीटर b) बाह्ररी माइक्रोमीटर c) गह्रराई गेज का d) ऊचाई गेज का 12) निम्न मे से कौन-सा भाग इंजन के घूमने वाले पार्टस का नही है | a) पिस्टन b) इंजन हैड c) क्रैंक शाफ्ट d) कैम शाफ्ट 13) इंजन में ज्वलन शील मिश्रण को गोल घूमने की क्रिया कहलाती है? a) दहन b) टर्बुलेंस c) चालन d) स्पार्किंग 14) सिलिण्डर लाइनर को कौन-सा टूल बाहर निकाल सकता है | a) गीयर एक्सल पुल्लर b) गीयर एक्सल पुल्लर c) लाईनर एक्सट्रेक्टर d) वाल्व लिफ्टर 15) कौन सी किस्म वाल्व फिटिंग की नहीं है | a) जैड टाइप b) टी टाइप c) आई टाइप d) एफ टाइप 16) सर्दी के मौसम मे डीजल इंजन को शीघ्रता से चालू करने के लिए कौन सा पार्ट लगता है a) कणडैन्सर b) वैल्च हाग c) स्पार्क प्लग d) हीटर प्लग 17) पिस्टन किस धातु का बना होता है? a) एलुमिनियम मिश्रधातु b) ताम्बा c) लोहा d) कोई नही 18) क्रेंकशाफ़्ट की ऊष्मा उपचार किस विधि द्वारा की जाती है? a) एनिलिंग b) टेम्परिंग c) हार्डनिंग d) नाइट्राईडिंग 19) वाल्वो का टी.डी.सी. या वी.डी.सी. से पहले खुलना क्या कहलाता है | a) लैग (LEG) b) लीड (ADVANCE) c) ओवर लैप (OVER LAP) d) स्ट्रोक (STROKE) 20) आक्सीजन सैंसर कहां लगता है | a) एग्जास्ट मैनीफोल्ड पर b) इनटेक मैनीफोल्ड c) क व ख दोनों d) दोनों पर नहीं 21) नि.लि. से कौन सा पुर्जा चार्जिंग सरकिट का नहीं है | a) एम्मिटर b) वोल्टेज रेगुलेटर c) आल्टरनेट d) हैड लाईट 22) ड्राई लाइनर की मोटाई कितनी होती है? a) 4-5 mm b) 6-8mm c) 1.5-3mm d) 4mm 23) थोटल पोजीशन सेंसर किस भाग पर लगता है a) थोटल पर b) रेडियेटर पर c) एग्जास्ट पाईप d) फ्युल टैंक 24) ए.सी. करंट को कौन सा घटक डी.सी. करंट में बदलता है | a) रिले b) सैल्फ़ c) कोई नहीं d) डायोड 25) थ्री वे कैटेलिटिक कोन्वेर्टर में पहला भाग किसे बदलता है | a) Hc को b) co को c) Nox को d) उपरोक्त सभी को 26) एक ही समय मे दोनों वाल्वो का कुछ अंश खुले कहलाता है | a) लीड b) लैग c) ओवर लैप d) वाल्व टाइमिंग 27) क्रैक गति तुलना कैम की गति कितनी होगी | a) दो गुना b) एक चौथाई c) समान गति d) आधी 28) पिस्टन रिंग का उद्येश होता है .... नियंत्रण करना a) प्रज्वलन दाबो का b) सिलेंडर वाल के स्नेहन का c) तेल की खपत का d) सभी 29) बेटरी बॉक्स किस धातु का बना होता है? a) प्लास्टिक b) एलुमिनियम c) हार्ड रबर d) बेकेलाइट 30) एक अल्टरनेटर में कितने डायोड प्रयुक्त होते है? a) 1 b) 2 c) 4 d) 6

Bestenliste

Visueller Stil

Einstellungen

Vorlage ändern

Soll die automatisch gespeicherte Aktivität wiederhergestellt werden?