1) खाना ....................... समय सीता हमेशा गाती है। a) बनाते b) बनाए c) बनाकर 2) बच्चे स्कूल से ........................... घर भागे। a) निकलते b) निकलकर c) निकला 3) छोटे बेटे को ................................ माँ गाना गा रही थीं। a) सुलाया b) सुलाकर c) सुलाते हुए 4) सब इम्तहान ............................. हम भारत जाएँगे। a) देकर b) दिया c) देते 5) समोसेवाला ................................ अपना माल बेचने की कोशिश कर रहा था। a) चिल्लाकर b) चिल्लाए c) चिल्लाते हुए 6) माँ के काम से ............................. ही हम शाम का खाना खाएँगे। a) लौटते b) लौटकर c) लौटे 7) राकेश गाड़ी से ............................... ही अपने दोस्त से मिलनेवाला है। a) उतरकर b) उतरते c) उतरे 8) चीन ........................ तुम कहाँ रुकना चाहते हो? a) आकर b) आते c) आया 9) परीक्षा की तैयारी ................................. वक़्त मैं हमेशा संगीत सुनता हूँ। a) किए b) करते c) करता 10) गीता 'अशोक' फ़िल्म ............................ रो रही थी। a) देखते हुए b) देखकर c) देखा

Zdania z imiesłowami przysłówkowymi

Κατάταξη

Οπτικό στυλ

Επιλογές

Αλλαγή προτύπου

Επαναφορά αυτόματα αποθηκευμένου: ;