1) मृदुल  a) कोमल b) मधुर c) सुन्दर 2) पात a) पत्ता b) गिरना c) मरना 3) गात a) गीत b) शरीर c) गाय 4) तंद्रालस a) अलसाया हुआ b) बहका हुआ c) तरोताजा 5) लालसा a) लाल रंग b) कुछ पाने की इच्छा c) रोना 6) नाजुक a) सरल b) कड़क c) कोमल 7) फबना a) अच्छा लगना b) पसंद न आना c) ठीक लगना 8) पैतृक a) पिता से प्राप्त b) माता से प्राप्त c) पितरो की पूजा  9) संदेह a) शक b) यकीन c) संभावना 10) आलम a) माहौल,दुनिया b) महफ़िल c) नज़ारा 11) दोष a) बुराई b) गुनाह c) पाप 12) पाप और पुण्य में कौन-सा समास a) द्विगु समास  b) तत्पुरुष समास c) द्वंद्व समास 13) नौ रातों का समूह किस समास का उदाहरण है? a) तत्पुरुष समास b) द्विगु समास c) कर्मधाय समास 14) किसी ने मेरे घर का ताला तोड़ा I (इसमें सर्वनाम का कौन-सा भेद है?) a) पुरुषवाचक सर्वनाम b) निश्चयवाचक सर्वनाम c) अनिश्चयवाचक सर्वनाम   15) जो मेहनत करेगा वही सफल होगा I (इसमें सर्वनाम का कौन-सा भेद है?) a) संबंध वाचक सर्वनाम b) पुरुषवाचक सर्वनाम c) प्रश्नवाचक सर्वनाम 16) थोड़ा पानी मिल जाए तो प्यास बुझ जाए I (इसमें विशेषण का कौन-सा भेद है?) a) अनिश्चित परिमाण वाचक विशेषण b) निश्चित परिमाण वाचक विशेषण c) अनिश्चित संख्या वाचक विशेषण  17) उन लड़कों ने कुत्ते की जान बचाई I  (इसमें विशेषण का कौन-सा भेद है?) a) जुनावाचक विशेषण b) सार्वनामिक विशेषण c) इनमें से कोई नहीं 18) कपिल,दिल्ली,हापूस आम,क्रिकेट जलेबी आदि संज्ञा के किस भेद के अंतर्गत आते हैं? a) जाति वाचक संज्ञा b) व्यक्ति वाचक संज्ञा c) भाव वाचक संज्ञा 19) प्यासा ,गन्दगी,बुढापा,बचपना ,सुन्दरता,भलाई,ममता आदि संज्ञा के किस भेद के अंतर्गत आते हैं?   a) जाति वाचक संज्ञा b) भाववाचक संज्ञा c) समूह वाचक संज्ञा 20) वीर का स्त्रीलिग़ शब्द है  a) वीरा b) वीरता c) वीरांगना 21) बाल शब्द का बहु वचन है- a) बालो b) बाला c) बाल 22) पेड़ शब्द एकवचन और बहुवचन दोनों में पेड़ ही रहता है लेकिन कारक के साथ उसका रूप पारिवार्तित होता  a) सही b) गलत 23) अजीवन शब्द में प्रत्यय है- a) वन b) अ c) आ 24) किस शब्द में आपा प्रत्याय है? a) समापन b) बुढापा c) पापा 25) वीर का विलोम शब्द a) बहादूर b) कमजोर c) कायर

Bảng xếp hạng

Phong cách trực quan

Tùy chọn

Chuyển đổi mẫu

Bạn có muốn khôi phục tự động lưu: không?