1) प्रेमचंद के जमाने में जूते कितने रुपए में मिलते थे? a) ₹2 में b) ₹5 में c) ₹8 में d) ₹3 में 2) प्रेमचंद फटे जूते पहन कर फोटो क्यों खिंचवाते हैं? a) दिखावे के कारण b) गरीबी के कारण c) मजबूरी के कारण d) सादगी के कारण 3) लेखक किस के विरुद्ध संघर्ष कर रहा है? a) शासन के b) नियमों के c) शोषण के d) इनमें से कोई नहीं 4) लेखक प्रेमचंद के किन जूतों से परेशान हैं?   a) चमकीले b) फटे c) गंदे d) पुराने 5) प्रेमचंद की कहानी 'कफन' का पात्र माधो की इंसानियत किस कारण मर चुकी है? a) भूख के कारण b) अमीरी के कारण c) दिखावे के कारण d) बीमारी के कारण 6) लेखक के अनुसार किसने समस्याओं से बचकर निकलने का प्रयत्न नहीं किया? a) माधव ने b) हरी ने c) स्वयं लेखक ने d) प्रेमचंद ने 7) प्रेमचंद जीवन भर किसे जलते रहे? a) बीमारी b) आर्थिक संकट c) सामाजिक कुरीतियों को d) इनमें से कोई नहीं 8) लेखक ने किसे 'जानता का लेखक' कहकर संबोधित किया है? a) हाड़ी को b) प्रेमचंद को c) पंडित को d) इनमें से कोई नहीं 9) लेखक के अनुसार प्रेमचंद जीवन में क्या नहीं कर पाए? a) प्रगति b) व्यवसाय c) सामाजिक कुरीतियों से समझौते d) इनमें से कोई नहीं 10) प्रेमचंद ने कैसा जीवन कभी नहीं दिया? a) दिखावटी b) शोषित c) प्रतिष्ठित d) संघर्षशील 11) चित्र में प्रेमचन्द किसके साथ फोटो खिंचा रहे हैं? a) पिता के साथ b) बहन के साथ c) पत्नी के साथ d) लेखक के साथ 12) प्रेमचंद ने कैसे जूते पहन कर फोटो खिंचवाए हैं? a) गंदे b) फटे c) रंगीन d) महँगे 13) लेखक के अनुसार प्रेमचंद कैसा जीवन जीते थे? a) सहज b) सुखी c) दिखावटी d) इनमें से कोई नहीं 14) समाज में किसके कारण अधिक मान-सम्मान दिया जाता है? a) घर के कारण b) शिक्षा के कारण c) धन के कारण d) हँसी के कारण 15) लेखक किस तरह का फोटो नहीं खिंचा सकते थे? a) जिसमें अमीरी नहीं दिखती हो| b) जिसमें गरीबी झलकती हो| c) जिसमें दिखावापन हो| d) इनमें से कोई नहीं 16) ‘गोदान’ उपन्यास का मुख्य पात्र कौन है? a) प्रेमचंद b) माधो c) लेखक d) होरी 17) लेखक के अनुसार प्रेमचंद कैसे लेखक थे? a) सुस्त b) संघर्षशील c) क्रांतिकारी d) इनमें से कोई नहीं 18) प्रेमचंद किन लोगों पर व्यंग्य करते हैं? a) जो गरीब हैं| b) जो अपनी कमजोरियों को छिपाते हैं| c) जिनके पास अधिक पैसा है| d) जो समाज के नियम मानते हैं| 19) प्रेमचंद के जीवन की सबसे बड़ी कमजोरी क्या थी? a) जीवन में समझौते न कर पाना| b) क्षित होना c) निर्धन होना d) इनमें से कोई नहीं 20) लोग अपने फोटो को सुंदर बनाने के लिए क्या लगाते हैं? a) तेल b) फूल c) इत्र d) इनमें से कोई नहीं

प्रेमचंद के फटे जूते by vivek kumar

Bảng xếp hạng

Phong cách trực quan

Tùy chọn

Chuyển đổi mẫu

Bạn có muốn khôi phục tự động lưu: không?